हमारे बारे में
हमारा सनातन-धर्म दुनिया का सर्वाधिक पुराना धर्म है। इसे सभी धर्मों से श्रेष्ठ और अत्यंत सहिष्णु माना गया है। दुनिया अन्य कोई भी सनातन धर्म की बराबरी नहीं कर सकता। ऐसी अनेकों बातें सनातन धर्म की महत्ता के लिए कही जाती हैं, परन्तु इसके बावजूद भी आज सनातनधर्मियों को इसकी सही और स्वच्छ जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, जिस वजह से इसमें अनावश्यक एवं गलत जानकारियां मिश्रित हो रही हैं, जिससे हम सनातन धर्म को सही तरीके से न तो समझ पा रहे हैं और न ही हमारे देवी-देवताओं की सही तरीके से पूजा-अर्चना कर पा रहे हैं, क्योंकि इसकी सही जानकारी देने वालों की कमी और मनुष्य का सुख-सुविधाओं की तरफ झुकाव भी इसका एक बड़ा कारण है।
सनातन धर्म को सबसे उत्तम धर्म कहा गया है। सब सनातनियों को इसकी रक्षा करनी चाहिए और इसका प्रचार-प्रसार करना चाहिए। हमें अपनी शक्ति को जगाना होगा, ताकि हम समाज में इज्जत के साथ चल सकें।
